Mary Kom, legendary India boxer, took to Twitter to question why she was asked to change her ring dress just a minute before her pre-quarters bout against Colombia's Ingrit Valencia on Thursday. The Indian boxer lost to the Colombian via a split decision in the Round of 16, bowing out of the Tokyo Olympics.
Tokyo Olympics 2020 के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हुईं दिग्गज मुक्केबाज MC Mary Kom ने एक बार फिर मैच को लेकर सवाल खड़े किए हैं. शुक्रवार सुबह Mary Kom की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि मैच शुरू होने से चंद मिनट पहले उन्हें ड्रेस बदलने को कहा गया था. इससे पहले गुरुवार को मुकाबला खत्म होने के बाद भी Mary Kom ने मैच के जजों के फैसले पर सवाल खड़े किए थे
#TokyoOlympics #MaryKom #RingDress